कण्वघाटी स्थित केंद्रीय विद्यालय का बहुप्रतीक्षित शुभारंभ शुक्रवार को एक भव्य कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
अपने संबोधन में उन्होंने केंद्रीय विद्यालय की स्थापना को कोटद्वार की शिक्षा व्यवस्था के लिए ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय न केवल बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेगा, बल्कि क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढ़ाएगा। उन्होंने विद्यालय में प्रवेश पाने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दीं।
कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में स्वीकृत 85 नए केंद्रीय विद्यालयों में से कोटद्वार का विद्यालय सबसे पहले शुरू हुआ है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का आभार व्यक्त किया।
श्रीमती खण्डूडी भूषण ने कहा कि कोटद्वार में गढ़वाल राइफल्स के मुख्य प्रशिक्षण केंद्र के चलते सैनिक और पूर्व सैनिक बड़ी संख्या में हैं, जो लंबे समय से केंद्रीय विद्यालय की मांग कर रहे थे। विधायक बनने के बाद उन्होंने इस दिशा में प्रयास किए और भूमि आवंटन से लेकर नीतिगत अड़चनों के समाधान तक हर स्तर पर सक्रिय भूमिका निभाई। मुख्यमंत्री धामी द्वारा लागू की गई फ्री लैंड ट्रांसफर पॉलिसी इस दिशा में मील का पत्थर साबित हुई।
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया और सभी उपस्थितों से पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेने का आग्रह किया।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य मनीषा मखीजा ने खण्डूडी भूषण का आभार जताया और कहा कि उनकी प्रतिबद्धता के चलते कोटद्वार को यह शिक्षा का अमूल्य उपहार मिला है।
केंद्रीय विद्यालय कोटद्वार की शुरुआत से क्षेत्र में शिक्षा के एक नए युग का आगाज़ हुआ है, जो आने वाले समय में कई परिवारों के भविष्य को संवारने का कार्य करेगा।
कोटद्वार विधायक, ऋतु खण्डूडी भूषण
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post