ऋषिकेश के रामा पैलेस में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के जीवन पर आधारित प्रेरणादायक फिल्म “अजय” की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की गई। दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक चले इस आयोजन में परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती जी महाराज, म. म. स्वामी दयाराम दास जी, पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, संत समाज, वैज्ञानिक, पर्यावरणविद, शिक्षक, गुरुकुल के विद्यार्थी और स्थानीय नागरिकों ने सहभाग किया।
फिल्म “अजय” योगी जी के साधक से कर्मयोगी नेता बनने की प्रेरक यात्रा को दर्शाती है। स्वामी चिदानंद सरस्वती जी ने कहा, “यह फिल्म नहीं, एक दर्शन है—जीवन जीने की प्रेरणा है।” उन्होंने इसे राष्ट्रसेवा और सनातन मूल्यों के प्रति समर्पण की कहानी बताया।
फिल्म के दौरान दर्शक भावविभोर हो उठे। योगी जी के बाल्यकाल, संन्यास दीक्षा और जनसेवा के दृश्यों ने सभी को प्रेरित किया। गुरुकुल के ऋषिकुमारों ने उनके त्याग और दृढ़ संकल्प को अपनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के अंत में दर्शकों ने भारत माता और सनातन संस्कृति के प्रति अपनी निष्ठा दोहराई। आयोजन को परमार्थ निकेतन ने सफलतापूर्वक संपन्न कराया, जो आध्यात्मिकता और राष्ट्रभक्ति का अद्भुत संगम बन गया।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post