विकासनगर में जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कृषि मंत्री गणेश जोशी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन में हर वक्त ग्राउंड जीरो पर डटे जिलाधिकारी सविन बंसल के खिलाफ मंत्री द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग निंदनीय है।
नेगी ने कहा कि डीएम ने शालीनता से पलटवार कर मंत्री को करारा जवाब दिया है। उन्होंने मंत्री को “भ्रष्ट, बदजुबान और नकारा” बताते हुए मांग की कि ऐसे व्यक्ति को कैबिनेट से बाहर किया जाए।
मोर्चा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि मंत्री ने 15-20 सालों में करोड़ों की अघोषित संपत्ति अर्जित की है और उनकी काली कमाई की जांच न होना सरकार को भी कलंकित करता है। उन्होंने कहा कि जनता को लूटकर अमीर बनने वाले मंत्री को संरक्षण देना दुर्भाग्यपूर्ण है।
जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष, रघुनाथ सिंह नेगी
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post