विकासनगर में जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने सरकार द्वारा लगाए गए लेबर सैस को तुगलकी फरमान बताया। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड ने विद्यालय प्रबंधन को भवन की कुल लागत का 1% लेबर सैस जमा कराने का निर्देश दिया है, जबकि यह सैस केवल वास्तविक लेबर खर्च पर लगाया जाना न्यायसंगत होता।

नेगी ने उदाहरण देते हुए कहा कि यदि किसी भवन पर ₹1000 खर्च हुआ और उसमें ₹150 लेबर पर खर्च हुआ तो 1% यानी ₹1.50 लेबर सैस लगना चाहिए था, लेकिन सरकार पूरे ₹1000 पर 1% यानी ₹10 वसूल रही है। यह लेबर सैस न होकर भवन कर जैसा प्रतीत हो रहा है।
उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह का कर शिक्षा को महंगा बनाएगा और इसका अप्रत्यक्ष बोझ अभिभावकों पर पड़ेगा। नेगी ने कहा कि मोर्चा इस “जजिया कर” में संशोधन की मांग को लेकर शीघ्र ही मुख्यमंत्री दरबार में दस्तक देगा।
जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष, रघुनाथ सिंह नेगी
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post