उत्तरांचल प्रेस क्लब में नवमी के पावन पर्व पर सोमवार को कन्या जिमाई एवं हवन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश की खुशहाली और पत्रकारों की सुख-समृद्धि की कामना की गई। पूजा-अर्चना पंडित शेखर जोशी द्वारा विधि-विधान से सम्पन्न करवाई गई।
सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी, प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह कण्डारी एवं उनकी धर्मपत्नी पूनम कण्डारी ने संकल्पपूर्वक पूजा में भाग लिया। बंशीधर तिवारी ने पत्रकारों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि पत्रकार समाज का आईना हैं और उनके कल्याण हेतु अनुकूल वातावरण तैयार करना आवश्यक है।
भूपेन्द्र सिंह कण्डारी ने कहा कि यह आयोजन केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि पत्रकार बिरादरी के प्रति आभार और प्रदेश की मंगलकामना का प्रतीक है। हवन के माध्यम से पत्रकारों और उनके परिवारों की सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य और कुशलता की कामना की गई।
कार्यक्रम में रचना रावत के नेतृत्व में नव दुर्गा कीर्तन मंडली ने भजन-कीर्तन कर भक्तिमय वातावरण बनाया, जिससे कार्यक्रम और भी प्रभावशाली बना।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post