खटीमा के ग्राम दियूरी रोड पर हुई सड़क दुर्घटना में कृष्ण कुमार राणा (निवासी गौझरिया पटिया), जो अपने परिवार का इकलौता बेटा था, गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खटीमा ले जाया गया, लेकिन परिजनों के अनुसार समय पर उचित इलाज नहीं मिल पाया। युवक की गंभीर हालत को देखते हुए नागरिक चिकित्सालय खटीमा से उसे पहले सुशीला तिवारी अस्पताल और फिर एम्स रेफर किया गया, जहां ले जाते समय रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश है। दिग्विजय सिंह और युवक के चचेरे भाई रोहित राणा ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि समय पर सही इलाज मिलता तो युवक की जान बच सकती थी। परिजनों ने सरकार से मांग की है कि खटीमा अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में सुधार किया जाए, ताकि भविष्य में किसी और परिवार को ऐसी पीड़ा न झेलनी पड़े।
डॉक्टर बी पी सिंह नागरिक चिकित्सालय खटीमा
दिग्विजय सिंह
रोहित राणा चचेरा भाई
Reported By: Prabeen Bhardwaj












Discussion about this post