मुख्यमंत्री धामी ने मानसून खत्म होते ही सरकारी पुनर्निर्माण से जुड़े कामों में स्थानीय लोगो को प्राथमिकता देने की बात कही है जिसकी प्रसंशा करते हुए भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता कमलेश रमन ने बताया की भाजपा सरकार की प्राथमिकता रहती है की जो स्थानीय लोग है उनके द्वारा ही निर्माणकार्य किये जाए तो अच्छा है, यह भी रोजगार की श्रेणी में ही है की मानसून का सीजन खत्म होने को है और मानसून के समय जो सड़के, नालिया व अतिरिक्त हुए नुकसान के पुनर्निर्माण के लिए मुख्यमंत्री धामी द्वारा स्थानीय लोगो को काम दिया जायेगा, यह रोजगार से स्वरोजगार की ओर जाने की एक बहुत अच्छी पहल है, विभाग भी समन्वय बनाकर निर्माणकार्य को करने का काम करेगा, जिससे कही न कही स्थानीय लोगो को भी फायदा मिलेगा जो की एक सराहनीय पहल हैं।
कमलेश रमन, प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा
धामी सरकार ने चार सालो में 25000 हज़ार युवाओं को सरकारी नौकरी देने का दावा किया है, जिसको लेकर प्रदेश की कांग्रेस ने धामी सरकार पर उन सभी नौकरी पदो पर कार्य कर रहे युवाओं के आकड़ो को लेकर लिस्ट जारी करने के लिए सवाल खड़े किये है, जिस पर पलटवार करते हुए भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता कमलेश रमन ने कहा की सरकार युवाओं के लिए निरंतर कार्य कर रही है, जिन युवाओं को रोजगार मिला है कांग्रेस उनसे जाकर क्यो नही पूछती, उनसे क्यो नही आंकड़े लेती, युवा धामी सरकार से खुश है लेकिन कांग्रेस को यह बर्दास्त नहीं हो रहा है, राहुल गांधी के साथ पूरी कांग्रेस की आदत बन गयी है आकड़ो को माँगने की, हर चीज़ के आंकड़े कांग्रेस को देना जरूरी नही है, साथ ही लगातार जनता का आशीर्वाद सरकार को मिल रहा है। युवाओं के रोजगार को लेकर सरकार संकल्पबद्ध है और कांग्रेस को यदि आंकड़े चाहिए तो उनको युवाओं के घरो में जाकर आंकड़े ढूंढने चाहिए।
कमलेश रमन, प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post