इसे भी पढ़ें
मानव उत्थान सेवा समिति ने समाजसेवी व आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज की प्रेरणा और पूज्य विभु महाराज के मार्गदर्शन में 27-28 सितम्बर 2025 को दो दिवसीय स्वच्छ भारत अभियान का आयोजन किया। इस अवसर पर देहरादून में तहसील चौक से घंटाघर तक व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया।
अभियान की शुरुआत मुख्य अतिथि विभु महाराज ने हरी झंडी दिखाकर की। समिति पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया और स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया।
मानव उत्थान सेवा समिति लंबे समय से शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण और आपदा राहत जैसे क्षेत्रों में कार्य कर रही है। इस अभियान में समिति के शाखा कार्यकर्ता, यूथ विंग और मानव सेवा दल के स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
यह कार्यक्रम न केवल स्वच्छता का संदेश देता है, बल्कि समाज में जागरूकता और सामूहिक जिम्मेदारी की भावना को भी मजबूत करता है।












Discussion about this post