मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार जल संरक्षण, हरित विकास और सतत पर्यावरण प्रबंधन को लेकर सजगता से कार्य कर रही है। इसी कड़ी में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने राजधानी देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन को लेकर कई अभिनव योजनाएं लागू की हैं।
इस विषय पर एमडीडीए के उपाध्यक्ष और सचिव सूचना बंशीधर तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देशों के अनुरूप प्राधिकरण ने मियाँवाला में तालाब निर्माण किया है वही गौरा देवी पार्क में आधुनिक जलाशय बनाया है और स्कूलों में वर्षा जल संचयन का कार्य भी किया जा रहा है जिससे न केवल बुनियादी जल स्रोतों को पुनर्जीवित करने की दिशा में कार्य किया है, बल्कि शहरी विकास के साथ प्राकृतिक संसाधनों का संतुलन भी सुनिश्चित किया जा रहा है।
देखे वीडियो
बंशीधर तिवारी ,उपाध्यक्ष एमडीडीए/सचिव सूचना
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post