“जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के तहत इंडो-नेपाल सीमा से लगे शहीद हरि किशन शिक्षण संस्थान, अशोक फार्म परिसर में एक विशाल बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शासनी ने की, जबकि दर्जा मंत्री उत्तम दत्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, कांग्रेस विधायक भुवन चंद्र कापड़ी सहित जनप्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
शिविर में स्वास्थ्य, शिक्षा, जल संस्थान, पेयजल, वन, सिंचाई, समाज कल्याण, विद्युत और पंचायती राज विभाग सहित कई विभागों ने स्टॉल लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और मौके पर सेवाएं प्रदान कीं। प्रशासनिक अधिकारियों ने स्टॉलों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
शिविर में कुल 1538 लोगों को विभिन्न विभागीय योजनाओं का लाभ मिला। इस दौरान 82 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 10 का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि शेष समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
विधायक भुवन चंद्र कापड़ी ने कहा कि शिविर में कई समस्याओं का समाधान हुआ है, लेकिन अधिकारियों को रोजाना पूरी तैयारी के साथ जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना चाहिए। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने कहा कि जनसमस्याओं का निराकरण सरकार की प्राथमिकता है और “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार की एक सराहनीय पहल है।
दिवेश शासनी सीडीओ उधम सिंह नगर
भुवन चंद्र कापड़ी विधायक खटीमा व उप नेता प्रतिपक्ष उत्तराखंड
Reported By: Rajesh Kumar












Discussion about this post