राजधानी देहरादून के रेसकोर्स स्थित बन्नू स्कूल ग्राउंड में चल रहे देहरादून विंटर कार्निवल का तीसरे दिन रंगारंग आगाज़ हुआ। भारी संख्या में आए दर्शकों ने मेले के आकर्षक कार्यक्रमों का आनंद लिया। विशेष रूप से जलपरी शो ने सभी को रोमांचित कर दिया।
मेले में पहाड़ी दालें, राजस्थानी अचार, हस्तनिर्मित बेडशीट और स्थानीय उत्पादों की खरीदारी का अवसर भी मिला। बच्चों के लिए झूले, ड्रैगन राइड और सेल्फी प्वाइंट जैसे आकर्षण लगाए गए, जो दर्शकों को खूब लुभा रहे हैं।
इस बार कार्निवल का मुख्य आकर्षण जलपरी शो है, जिसमें फिलीपींस की कलाकार सौरभ जलपरी लगभग बीस हजार लीटर पानी वाले टैंक में डेढ़ घंटे तक सांस रोककर मनमोहक प्रदर्शन कर रही हैं। यह शो प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से रात 10 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।
आयोजकों के अनुसार, कार्निवल 29 नवंबर तक जारी रहेगा, जिसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, संगीत कार्यक्रम और स्थानीय कलाकारों के प्रदर्शन दर्शकों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र बने रहेंगे।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post