उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। मौसम विभाग ने अभी अगले कई दिनों तक प्रदेश में इसी तरह के मौसम रहने की चेतावनी जारी की है। आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के तमाम क्षेत्रों में मध्यम बारिश होने की संभावना,है मौसम निदेशक चंद्र सिंह तोमर ने प्रदेश में अगले कुछ दिनों के लिए मौसम की चेतावनी जारी करते हुए कहा कि आगे भी अभी इसी तरह के मौसम बने रहने की संभावना है।
उन्होंने कहा कि मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी होने और आपदा प्रबंधन विभाग के साथ-साथ शासन प्रशासन की ओर से लोगों को जागरूक करने के बावजूद भी तमाम लोग नदियों के किनारे पहुंच जा रहे हैं और परेशानी माल ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की जा रही है कि वह बारिश के वक्त पहाड़ी क्षेत्र में यातायात ना करें। मैदानी क्षेत्रों में बरसाती नदियों के किनारे ना जाए तो लोगों को शासन की चेतावनी को गंभीरता से लेना चाहिए।
चंद्र सिंह तोमर, निदेशक मौसम विभाग
Reporting By: Arun Sharma













Discussion about this post