राज्य स्थापना के रजत जयंती अवसर पर कृषि, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार, नई टिहरी में प्रेस वार्ता की। उन्होंने राज्य की जनता को बधाई देते हुए सैनिक कल्याण, कृषक कल्याण और ग्राम्य विकास से जुड़ी उपलब्धियों की जानकारी दी।
मंत्री जोशी ने कहा कि सैनिक कल्याण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। वर्ष 2000 में विभाग का बजट 4.26 करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 80.50 करोड़ रुपये हो गया है। शहीदों के परिजनों की पेंशन व अनुदान राशि में कई गुना वृद्धि की गई है। शहीद परिवारों को सरकारी नौकरी, सैन्य धाम का निर्माण और सैनिक विश्राम गृहों की संख्या दोगुनी होने की जानकारी भी उन्होंने दी।
कृषि क्षेत्र में मंत्री ने बताया कि 2001 में उद्यान विभाग का बजट मात्र 2.75 करोड़ रुपये था, जो अब 744 करोड़ से अधिक हो गया है। उत्तराखंड ने खाद्यान्न उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि की है और देश में मशरूम उत्पादन में पांचवां व शहद उत्पादन में आठवां स्थान हासिल किया है। उन्होंने बताया कि सेब, कीवी, सगंध फसलों, रेशम और चाय उत्पादन में भी उल्लेखनीय प्रगति हुई है।
मंत्री जोशी ने किसानों के लिए ब्याजमुक्त ऋण, फसल बीमा, कृषि यंत्रीकरण, जैविक खेती, ड्रोन वितरण, ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार से जुड़ाव और स्टेट मिलेट पॉलिसी जैसी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने और उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post