उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में हालिया आपदा के दौरान स्वास्थ्य विभाग ने अत्यंत सक्रियता और संवेदनशीलता के साथ राहत कार्यों में भागीदारी निभाई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने स्वयं पूरे अभियान की निगरानी की।
धराली-हर्षिल में विशेष हेलीकॉप्टर सेवा के जरिए 9 सदस्यीय चिकित्सा टीम तैनात की गई, जबकि 12 सदस्यीय टीम ने मातली में कमान संभाली। अब तक 70 से अधिक घायलों को उपचार प्रदान किया जा चुका है। अधिकांश मरीजों की स्थिति स्थिर है, जबकि 5 गंभीर घायलों को एम्स ऋषिकेश और आर्मी हॉस्पिटल रेफर किया गया है।
हेलीकॉप्टर सेवाओं के माध्यम से अतिरिक्त मेडिकल टीमें भी लगातार भेजी जा रही हैं। मनोचिकित्सकों की टीमें भी मानसिक सहयोग हेतु प्रभावितों के बीच सक्रिय हैं।
स्वास्थ्य सचिव ने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार हर नागरिक को सुरक्षित रखने और हर ज़रूरतमंद तक इलाज पहुंचाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post