जनपद पौड़ी जिले के श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के सैंजी गांव में हाल ही में आई आपदा के बाद गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी एवं कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना।
इस अवसर पर सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि भूगर्भीय रिपोर्ट के आधार पर पीड़ित परिवारों का सुरक्षित विस्थापन किया जाएगा और उन्हें हर संभव सहायता दी जाएगी। वहीं डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि क्षेत्र में तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा, राशन एवं गैस की व्यवस्था कर दी गई है, बिजली और पानी की व्यवस्था भी पूर्ण रूप से की जा चुकी है।
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि यदि किसी गर्भवती महिला को आवश्यकता होगी तो हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की जाएगी कहा कि जो पुल आपदा में क्षतिग्रस्त हुआ है उसे तीन दिन में आवाजाही के लिए तैयार कर दिया जाएगा। पीड़ित परिवारों ने सांसद एवं मंत्री द्वारा की गई त्वरित आर्थिक एवं मानवीय सहायता के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपदा प्राकृतिक थी, लेकिन इस कठिन समय में जो सहयोग मिला है, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
इस दौरान सांसद अनिल बलूनी ने बताया कि सासद निधि से जारी किए गए 10 लाख रुपये का उपयोग जरूरतमंद क्षेत्रों में ही किया जाए। मौके पर जिला प्रशासन की टीम एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। वे इस दौरान 16 पीड़ित परिवारों को मिले। आपदा पीड़ित पूर्व प्रधान विक्रम सिंह को गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी एवं डॉ. धन सिंह रावत ने 1 लाख 30 हजार रुपए का चेक भी सौंपा गया। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए 35 लाख रुपए सांसद निधि प्रदान की गई है।
अनिल बलूनी, सांसद गढ़वाल
डॉ धन सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री, उत्तराखंड सरकार
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post