रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में दर्शन कर विशेष पूजा-अर्चना की। हर साल की तरह इस बार भी अंबानी परिवार की उत्तराखंड चारधाम यात्रा की परंपरा जारी रही।
सुबह लगभग 8:00 बजे मुकेश अंबानी विशेष विमान से देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद वह अपने सहयोगियों के साथ दो हेलिकॉप्टरों के माध्यम से बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए। दोनों पवित्र स्थलों पर उन्होंने विधिवत दर्शन और पूजा संपन्न की।
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, दर्शन के बाद अंबानी दोपहर में देहरादून लौट आए और फिर अपने निजी विमान से मुंबई के लिए रवाना हो गए।
गौरतलब है कि अंबानी परिवार बीते कई वर्षों से चारधाम यात्रा करता आ रहा है और बद्री-केदार धामों में विशेष आस्था रखता है। उनके आगमन से न केवल धार्मिक स्थलों में एक नई ऊर्जा महसूस होती है, बल्कि स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं के बीच भी उत्साह का माहौल बन जाता है।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post