पर्यटन नगरी मसूरी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है वहीं शहर के सभी मंदिरों को सजाया गया है और सुबह से ही पूजा अर्चना के साथ लोग भगवान श्री जय कृष्ण के जयकारे के साथ मंदिरों में प्रवेश कर रहे हैं और भगवान श्री कृष्णा को पाले में झुलाकर भक्ति गीत गाए जा रहे हैं भक्तों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है और भक्तगण प्रसाद चढ़ाकर भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं..
श्री राधा कृष्ण मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी हुई है और पर्यटन नगरी श्री कृष्णा मय हो गई है..
मंदिर के पुजारी श्री परशुराम भट्ट शास्त्री ने बताया कि भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में जन्माष्टमी का पर्वत धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है उन्होंने कहा कि इस पर्व का सनातन धर्म में विशेष महत्व है
इस मौके पर अमित सिंगला ने बताया कि भगवान श्री कृष्णा जन्माष्टमी का पूरे वर्ष पर इंतजार रहता है और आज दूर-दूर से लोग यहां आकर भगवान श्री कृष्ण के दर्शन कर रहे हैं..
अमित सिंघल श्रद्धालु
परशुराम भट्ट शास्त्री मुख्य पुजारी श्री राधा कृष्ण मंदिर
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post