सरोवर नगरी नैनीताल नगर के वरिष्ठ पत्रकार रितेश सागर का निधन हो गया है। वे काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे और उनका उपचार ऋषिकेश एम्स में चल रहा था उसके बाद अचानक स्वास्थ्य बिगड़ जाने से रितेश सागर को हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में दाखिल किया गया उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। जैसे ही यह समाचार नैनीताल व उसके आसपास पहुँचा तो हर तरफ शोक की लहर व्याप्त हो गई । और लोग उनके घर की ओर रुक्सत करने लग गये। जैसे ही रितेश सागर का शव उनके निवास स्थान नैनीताल पहुँचा तो परिवार वालों का रो रो रोकर बुरा हाल हो गया।
रितेश सागर एक मिलनसार व हँसमुख व्यक्ति थे और पत्रकारिता से बहुत लंबे समय से जुड़े हुए थे। साथ ही एन यू जे आई पत्रकार संगठन के पदाधिकारी भी थे। उनका दुःखी मन से पाइंस स्थित शमशान घाट में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार दाह संस्कार किया गया। जिसमें शहर के पत्रकार, एवं परिवार के सदस्य मौजूद रहे। एन यू जे आई पत्रकार संगठन ने व आसपास के पत्रकारों ने शोक व्यक्त कर परिवार के प्रति इस दुःख को सहने की हिम्मत प्रदान करने के लिए परमात्मा से विनती की।
Reported By; Rajesh Kumar












Discussion about this post