राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा 8 अक्टूबर 2025 को अल्पाइन पब्लिक स्कूल, तिलोथ, उत्तरकाशी में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एस. रावत एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एस. पांगती उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को एलबेंडाजोल की गोली खिलाई गई और स्वच्छता, हाथ धोने की विधि व पोषण के महत्व पर जागरूक किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कृमि जनित संक्रमण बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण और एकाग्रता को प्रभावित करता है, इसलिए यह अभियान उनके स्वस्थ विकास के लिए आवश्यक है।
जनपद के 1060 सरकारी स्कूलों, 178 निजी स्कूलों, 1052 आंगनबाड़ी केंद्रों एवं व्यावसायिक संस्थानों में 1 से 19 वर्ष आयु वर्ग के लगभग 94,536 बच्चों को दवा खिलाई जाएगी। जो बच्चे वंचित रहेंगे उन्हें 15 अक्टूबर को मॉप-अप डे पर दवा दी जाएगी।
अभियान में शिक्षकों, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, अभिभावकों और स्वास्थ्य विभाग की टीमों की सक्रिय भागीदारी रही।
Reported By: Gopal Nautiyal












Discussion about this post