ज्योर्तिमठ के पहले सरहदी सीमांत ज्योर्तिमठ विकास खंड के प्रधान संघ की नई कार्य करणी का गठन हो गया है, जिसमें मोहन अध्यक्ष, मीना चौहान उपाध्यक्ष और सहदेव सिंह को सचिव पद पर विजय प्राप्त हुई, ज्योर्तिमठ के विकास खंड सभागार में हुई महत्व पूर्ण बैठक में जहां छेत्र के 58 ग्राम पंचायत में से करीब 51ग्राम प्रधानों ने इस बैठक में शिरकत की, जिसके बाद ये चुनाव कराए गए,ब्लॉक सभागार में हुए चुनाव में प्रखंड के 51 ग्राम प्रधानों ने किया मतदान, विजय होने के बादसभी पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया और नगर छेत्र में ढोल नगाड़ों के साथ रैली भी निकाली गई…
Reported By: Rajesh Kumar












Discussion about this post