अहमदाबाद स्थित स्पेस-टेक स्टार्टअप ओमस्पेस रॉकेट एंड एक्सप्लोरेशन प्राइवेट लिमिटेड ने हाल ही में 3 मिलियन डॉलर की प्री-सीड फंडिंग हासिल की है। यह निवेश एक फैमिली ऑफिस और एक एंजेल इन्वेस्टर द्वारा किया गया है। कंपनी एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (EDII), अहमदाबाद के टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर CrAdLE में इनक्यूबेटेड है।
ओमस्पेस एक स्वदेशी और मॉड्यूलर लॉन्च व्हीकल ‘Infinity One’ विकसित कर रही है, जिसे लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) मिशनों के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसका उद्देश्य 350 किलोग्राम तक के पेलोड को 800 किलोमीटर की ऊँचाई तक पहुंचाना है।
फंडिंग का उपयोग तीन मुख्य क्षेत्रों में किया जाएगा:
Infinity One प्रोटोटाइप का विकास और परीक्षण
आरएंडडी टीम का विस्तार और विशेषज्ञों की नियुक्ति
मैन्युफैक्चरिंग व ग्राउंड सिस्टम को मजबूत करना
ओमस्पेस के सह-संस्थापक डॉ. रविंद्र राज बिनोद मिस्त्री ने कहा कि यह फंडिंग भारत की अंतरिक्ष तक सुलभ पहुंच को सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। वहीं CrAdLE के निदेशक डॉ. सत्या रंजन आचार्य ने कहा कि यह सफलता भारत में स्वदेशी इनोवेशन को सही इकोसिस्टम मिलने का प्रमाण है।
CrAdLE अब तक 135 से अधिक स्टार्टअप्स को समर्थन दे चुका है और मैन्युफैक्चरिंग, फूड प्रोसेसिंग, रिन्यूएबल एनर्जी और हेल्थकेयर जैसे क्षेत्रों में तकनीकी उद्यमशीलता को बढ़ावा दे रहा है।
ओमस्पेस की यह उपलब्धि भारत के निजी स्पेस-टेक इकोसिस्टम को नई ऊँचाई देने वाली साबित हो सकती है।
Reported By: Arun Sharma














Discussion about this post