देश के प्रथम गृहमंत्री एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर “राष्ट्रीय एकता दिवस” पुलिस लाइन, देहरादून में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों और समस्त पुलिस बल को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा के प्रति समर्पण की शपथ दिलाई।
अपने उद्बोधन में पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि यह हमारे राष्ट्रीय चरित्र और सामूहिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है। उन्होंने सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेते हुए कहा कि उनके अदम्य साहस और संगठन क्षमता ने देश को एक सूत्र में बाँधने का कार्य किया।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक ने सभी अधिकारियों और कर्मियों से प्रदेश की शांति, सुरक्षा और जनता की सेवा के प्रति समर्पण की भावना से कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पुलिसकर्मी का अनुशासित और निष्ठावान आचरण “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देगा।
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post