एसएसपी दून के निर्देशन पर दून पुलिस द्वारा अकेले निवास कर रहे सीनियर सिटीजनों से मुलाकात कर ली गई उनकी कुशल क्षेम।
पुलिस के उच्चाधिकारिगणों तथा समस्त थाना प्रभारियों द्वारा सिनियर सिटीजन से स्वंय भेंट कर जाना उनका हाल, दिलाया हर सम्भव सहायता का भरोसा।
बुजुर्गों के साथ केक काटकर, माल्यापर्ण कर बिताये खुशियों के पल।
उच्चाधिकारीगणों द्वारा बुजुगों को किये गये कम्बल तथा फर्स्ट एड से सम्बन्धित आवश्यक वस्तुए जैसे: बी0पी0 मशीन, थर्मामीटर, बैन्डेज तथा दवाइया वितरित।
किसी भी प्रकार की सहायता हेतु उपलब्ध कराये पुलिस अधिकारियों के मोबाइल नम्बर।
सभी बुजुर्गों को साइबर क्राइम से सचेत रहने हेतु किया जागरूक।
असहाय बुजुर्ग का आधार कार्ड व अन्य आवश्यक दस्तावेज बनवाकर बुजुर्ग की लगवाई गई वृद्धावस्था पेंशन
बुजुर्गों ने एसएसपी दून की करी सराहना, कहा हमारे अपने हमें भूलेेे लेकिन दून पुलिस ने पूछा हाल चाल।
बुजुर्गाें ने दिया दून पुलिस को आशिर्वाद, एसएसपी देहरादून द्वारा की गई पहल की करी प्रशंसा।
एसएसपी दून ने दिलाया विश्वास, दून पुलिस परिवार सदैव बुजुर्गों के साथ।
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post