उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने पद्मश्री ब्रिगेडियर (डॉ.) अरविंद लाल के साथ कोटद्वार के देवी रोड स्थित ALVL फाउंडेशन (लाल पैथ लैब) द्वारा स्थापित फ्लेबोटोमिस्ट ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर विधायक खण्डूडी ने कहा कि यह केंद्र युवाओं के लिए रोजगार और कौशल विकास का बड़ा अवसर है। पांच महीने की विशेष ट्रेनिंग पूरी करने के बाद युवाओं को भारत सरकार से मान्यता प्राप्त प्रमाणपत्र और प्लेसमेंट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इससे न केवल युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा, बल्कि क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण डायग्नोस्टिक सेवाओं को भी मजबूती मिलेगी।
उन्होंने बताया कि रानीखेत में हुई मुलाकात के दौरान डॉ. अरविंद लाल ने दुगड्डा ब्लॉक के कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को गोद लेकर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की जानकारी दी थी। उसी पहल का परिणाम है कि कोटद्वार में यह केंद्र स्थापित हुआ है।
डॉ. अरविंद लाल ने कहा कि लाल पैथोलॉजी लैब देशभर में 200 से अधिक प्रशिक्षण केंद्र चला रही है, जिनसे हजारों युवाओं को रोजगार मिला है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित फ्लेबोटोमिस्ट सटीक खून जांच के जरिए बीमारियों की रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं में नई ऊर्जा का संचार करेंगे।
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण
Reported BY: Arun Sharma












Discussion about this post