राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तराखंड द्वारा 20वीं राज्य स्तरीय सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन देहरादून के कुआँवाला स्थित सीआईएमएस कॉलेज में किया गया। प्रदेश के 13 जनपदों की टीमों ने भाग लिया। स्क्रीनिंग परीक्षा के बाद अल्मोड़ा, पौड़ी, चमोली, बागेश्वर, देहरादून और पिथौरागढ़ की 6 टीमों को फाइनल राउंड के लिए चुना गया।
फाइनल में ग्लोरियल इंटर कॉलेज, डीडीहाट (पिथौरागढ़) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरा स्थान पीएम श्री राजकीय माध्यमिक विद्यालय संतूधार (पौड़ी गढ़वाल) और तीसरा स्थान सेंट एडम्स पब्लिक स्कूल, अयारतोली (बागेश्वर) की टीम ने हासिल किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार 300 छात्रों को भारत भ्रमण पर भेज रही है। आयोजन की मेजबानी कर रहे सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी के चेयरमैन ललित मोहन जोशी ने प्रतिभागी सभी छात्रों को निःशुल्क उच्च शिक्षा देने की घोषणा की।
राज्य समन्वयक देवानंद देवली ने बताया कि प्रतियोगिता 6 राउंड— बहुविकल्पीय, विजुअल, एक्टेंपोर स्पीच, वीडियो, रैपिड फायर और बजर— में संपन्न हुई। उन्होंने क्विज के इतिहास पर भी प्रकाश डाला, जिसकी शुरुआत 2001 में रानीपोखरी से हुई थी। कोविड काल में भी यह प्रतियोगिता ऑनलाइन सफलतापूर्वक आयोजित की गई थी।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post