राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर, पूसा, नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान कृषि अवसंरचना कोष, पशुपालन, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की 1100 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया गया।
जिले में जिला प्रेक्षागृह में कृषि विभाग के तत्वावधान में इसका सीधा प्रसारण आयोजित किया गया, जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान, जिलाधिकारी प्रशांत आर्य और 100 से अधिक प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम में किसानों को कृषि यंत्र वितरित किए गए और विभागीय स्टॉल स्थापित किए गए।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि ये योजनाएं किसानों की उत्पादकता और आर्थिक सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। जिलाधिकारी ने वैज्ञानिक कृषि पद्धतियों, फसल विविधिकरण, जैविक खेती और समूह आधारित खेती अपनाने के लिए किसानों को प्रेरित किया और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन का आश्वासन दिया।
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य
Reported By: Gopal Nautiyal












Discussion about this post