किसानों की आय बढ़ाने, आधुनिक कृषि तकनीकों को प्रोत्साहन देने और प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नाबार्ड आईआरडीएफ योजनांतर्गत संचालित क्लस्टर आधारित छोटे पॉलीहाउस, सब्जी एवं फूलों की खेती योजना तथा फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी प्रशांत आर्य की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य उद्यान अधिकारी को निर्देश दिए कि पॉलीहाउस एवं सब्जी–फूलों की क्लस्टर आधारित खेती को प्रभावी रूप से बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि पॉलीहाउस और उन्नत खेती से जुड़े सभी किसानों का शत-प्रतिशत फसल बीमा सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसी भी आपदा या क्षति की स्थिति में किसानों को समय पर मुआवजा मिल सके।
उद्यान विभाग, नाबार्ड प्रतिनिधियों और बीमा कंपनी के अधिकारियों ने योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया। अधिकारियों ने बताया कि चयनित क्लस्टरों में किसानों को तकनीकी प्रशिक्षण, गुणवत्तायुक्त बीज, सिंचाई सुविधाएं, विपणन सहयोग के साथ-साथ फसल बीमा योजना से भी जोड़ा जा रहा है, जिससे किसानों की आय में स्थायी वृद्धि सुनिश्चित की जा सके।
Reported By: Gopal Nautiyal












Discussion about this post