रामनगर: रामनगर-हल्द्वानी मार्ग पर ग्राम गैबुआ के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहाँ एक बाइक और कार के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घर लौटते समय हुआ हादसा: जानकारी के अनुसार, ऊधमसिंह नगर जिले के ग्राम कनोरी (बाजपुर) निवासी तीन युवक—राकेश, सचिन और सनी—एक ही बाइक पर सवार होकर रामनगर से अपने घर की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे गैबुआ गांव के पास पहुँचे, उनकी बाइक सामने से आ रही एक कार से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए।
परिजनों में मचा कोहराम: हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घायलों को रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुँचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं, सचिन और सनी की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
सूचना मिलते ही मृतक और घायलों के परिजन अस्पताल पहुँच गए, जहाँ परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जाँच शुरू कर दी है।
reported by : rajesh kumar














Discussion about this post