देहरादून जिले में जिन राशन कार्ड उपभोक्ताओं ने अपने ई केवाइसी (E KYC) नहीं कराई है। उनको दिसंबर माह से सरकारी राशन से वंचित होना पड़ सकता है। राशन वितरण में पारदर्शिता को लेकर सरकार की ओर से यह कदम उठाया गया है। जिला पूर्ति कार्यालय की ओर से पूर्व में सस्ता गल्ला विक्रेताओं को केवाइसी कराने के निर्देश जारी हुए थे। लेकिन जिले में अभी तक 65 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने ई केवाइसी कराई है। ऐसे में 30 नवम्बर तक हर हाल में परिवार के मुखिया एवं सदस्यों को केवाइसी करानी होगी।
वहीं जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया की भारत सरकार की और से निर्देश प्राप्त हुए है जिसके तहत ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने अपनी केवाइसी नहीं कराई है उन्हें 30 नवम्बर तक का समय दिया गया है यदि कोई राशन कार्ड धारक ऐसा नहीं करता है तो उनका राशकार्ड निरस्त कर दिया जाएगा। साथ ही साथ उन्होंने उपभोक्ताओं अपील भी की है, कि वो अपने राशन डीलर के पास जा कर अपना व अपने परिवार के सदस्यों का ई केवाईसी करा लें।
के. के. अग्रवाल,जिला पूर्ति अधिकारी देहरादून
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post