श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि इस वर्ष श्री बदरीनाथ और श्री केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों की संख्या में आशातीत वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि बीते वर्ष की तुलना में इस बार अधिक श्रद्धालु दोनों धामों के दर्शन के लिए पहुंचे हैं।
अब तक कुल 31,15,989 तीर्थयात्री बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं। इनमें श्री केदारनाथ धाम में 16,56,539 और श्री बदरीनाथ धाम में 14,59,450 श्रद्धालु शामिल हैं। पिछले वर्ष 2024 में यह संख्या क्रमशः 16,52,076 और 14,35,341 थी।
हेमंत द्विवेदी ने बताया कि श्री केदारनाथ धाम के कपाट 23 अक्टूबर और श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 25 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद होंगे। उन्होंने श्रद्धालुओं से दोनों धामों में दर्शन हेतु आने की अपील की और कहा कि बर्फबारी के बाद धामों में मौसम सुहावना है।
बीकेटीसी अध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में राज्य सरकार द्वारा सुरक्षा और यात्री सुविधाओं के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यात्रा मार्गों की सफाई, संवेदनशील स्थलों पर मलबा हटाने, अलाव, रैनबसेरे, स्वास्थ्य सेवाओं और यातायात व्यवस्था पर लगातार निगरानी रखी जा रही है, जिससे श्रद्धालु सुरक्षित और सुगम यात्रा का अनुभव कर सकें।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post