देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में संतान धर्म मंदिर में “हज़ारा बुणजाई बिरादरी 1950 ” द्वारा कार्यकारिणी समिति की प्रेमनगर में क्षेत्रीय बैठक का आयोजन किया गया व बिरादरी के कई नए व पुराने सदस्यों को जोड़ा गया।
बिरादरी के प्रचार मंत्री अभिनव थापर ने बताया कि यह बिरादरी उत्तराखंड में 1950 से मौजूद सबसे पुराने सामाजिक संगठनों में से एक है और सदा सामाजिक सदभाव और आपसी सौहार्द के लिये काम करता है। बिरादरी ने निर्णय लिया है कि देहरादून प्रत्येक क्षेत्र में बैठकों का दौर आयोजित किया जाएगा, जिससे बिरादरी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके। श्रेत्रीय बैठक की शुरुआत प्रेमनगर से करने का निर्णय लिया गया और इसी क्रम में कई पुराने व नए सदस्यों को पुनः बिरादरी में जोड़ा गया, जिससे बिरादरी को मजबूती प्रदान होगी।

प्रचार मंत्री अभिनव थापर ने कहा कि प्रेमनगर क्षेत्र प्रधान भवन तलवाड़ द्वारा प्रेमनगर ने क्षेत्र बैठक का सफल आयोजन किया गया जिसमें अर्जुन कोहली, पुनीत सहगल, सुमित खन्ना, राम कपूर, व अन्य बिरादरी के वरिष्ठ सदस्यों ने प्रेमनगर में बिरादरी की उत्थान के लिए रूपरेखा बनाई, जिसपर समस्त बिरादरी को आगे मिलकर कार्य करना है।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post