एम्स ऋषिकेश में आयोजित कार्डियोलॉजिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया, उत्तराखंड चैप्टर (यूकेसीएसआई) के द्वितीय वार्षिक सम्मेलन का समापन हृदय रोगों से संबंधित ज्ञानवर्धक सत्रों के साथ हुआ। अंतिम दिन डीएम और डीएनबी मेडिकल छात्रों के लिए विशेष कक्षाओं में देशभर के नामचीन हृदय रोग विशेषज्ञों ने आधुनिक कार्डियोलॉजी की नवीनतम तकनीकों पर विस्तृत व्याख्यान दिए।
विशेषज्ञों ने बताया कि हृदय स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए नियमित कार्डियोवैस्कुलर एक्सरसाइज अत्यंत लाभकारी होती है। इससे न केवल हार्ट हेल्थ में सुधार होता है बल्कि वजन नियंत्रण, श्वसन क्रिया, ब्लड शुगर और इम्यून सिस्टम में भी संतुलन बना रहता है।
सम्मेलन में पीजीआई चंडीगढ़ के पूर्व निदेशक प्रो. के.के. तलवार, एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह और अन्य विशेषज्ञों ने भाग लिया। सत्रों में जन्मजात हृदय रोगों के लक्षण, उनके दीर्घकालिक प्रभाव और इलाज में आधुनिक तकनीकों जैसे कार्डियक कैथेटराइजेशन, ईसीजी और सीटी स्कैन की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई।
आयोजन सचिव डॉ. बरूण कुमार ने बताया कि सम्मेलन का उद्देश्य हृदय रोगों की बढ़ती चुनौतियों पर चिंतन करते हुए समय पर निदान और तकनीक आधारित उपचार को बढ़ावा देना है।
Reported By: Arun Sharma













Discussion about this post