उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के निर्देशानुसार 2 अगस्त 2025 को “Safe Drugs: Safe Life” अभियान के तहत जनपद देहरादून के जाखन, दिलाराम चौक, राजपुर रोड व घंटाघर क्षेत्र के मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया गया।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून सीमा डुँगराकोटी के नेतृत्व में ड्रग विभाग के निरीक्षक मनेंद्र सिंह राणा, विनोद जगुड़ी व आरक्षी निधि रतूड़ी की टीम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण में कई मेडिकल स्टोरों पर अनियमितताएं पाई गईं।

बाली कैमिस्ट व अपोलो फार्मेसी को रिकॉर्ड व स्टोरेज में कमियां मिलने पर आवश्यक निर्देश दिए गए। गंभीर अनियमितताओं के चलते सद्भावना फार्मेसी व लाइफ केयर फार्मेसी को मौके पर ही बंद कराया गया।
अन्य स्टोरों को सफाई, तापमान नियंत्रण और बिना प्रिस्क्रिप्शन दवाइयां न बेचने के निर्देश दिए गए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हर माह ऐसे संयुक्त निरीक्षण जारी रखेगा।
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post