उत्तराखंड में फौजी परिवार की कहानी पर आधारित फिल्म युद्धवीर की शूटिंग आज पौड़ी श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के गंगा दर्शन स्थल पर की गई। MGR एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस फिल्म में फौजी परिवार के संघर्ष और राष्ट्रभक्ति को दर्शाया जाएगा, साथ ही प्रदेश की पहाड़ी सुंदरता को भी प्रदर्शित किया गया है।
फिल्म निर्माता गजेंद्र चौहान ने बताया कि गढ़वाली सिनेमा के दिग्गज कलाकार जैसे बलदेव राणा, राजेश मालगुडी, पद्मेंद्र रावत, अशोक चौहान, अजय बिष्ट, मोहित घिड़ियाल, दिव्यांशी सहित अन्य कलाकार फिल्म में अपनी अदाकारी दिखाएंगे। पटकथा अरविंद स्वामी द्वारा लिखी गई है, जबकि पदम गुसांई इसके गीतकार हैं।
निर्देशन बीएस नेगी के नेतृत्व में एसोसिएट डायरेक्टर मनोज चौहान और असिस्टेंट डायरेक्टर अशोक नेगी फिल्म के अन्य तकनीकी पहलुओं को संभाल रहे हैं। फिल्म के सिनेमैटोग्राफर, एडिटर नरेंद्र प्रसाद और डीओपी राजेंद्र सिंह हैं। इस बड़े प्रोजेक्ट में मेकअप, ड्रेस और कोरियोग्राफी टीम भी विशेष रूप से लगी हुई है।
फिल्म युद्धवीर को उत्तराखंड की खूबसूरत पहाड़ियों में फिल्माया जा रहा है और इसे जल्द ही दर्शकों के लिए प्रस्तुत किया जाएगा।
गजेंद्र चौहान, फिल्म निर्माता
पदम गुसाई लेखक फिल्म
बलदेव राणा, कलाकार
दिव्यांशी, कलाकार
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post