रामनगर। लगातार बढ़ती गर्मी से इंसानों के साथ-साथ वन्यजीवों का भी जीना दुश्वार हो गया है। प्यास और गर्मी से बेहाल वन्यजीव आबादी की ओर रूख कर रहे हैं। इसी कड़ी में रामनगर क्षेत्र में हाल के दिनों में सांपों के घरों और खेतों में घुसने की घटनाएं बढ़ गई हैं।
स्थिति को देखते हुए कार्बेट प्रशासन, वन विभाग और सेव द स्नेक एंड वाइल्डलाइफ वेलफेयर सोसाइटी ने एक संयुक्त टीम गठित की है। टीम ने मात्र तीन दिनों में 30 सांपों को रेस्क्यू कर घने जंगलों में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया। इनमें 9 कोबरा, 1 अजगर (पाइथन), 19 धामन (रेड स्नेक) और 1 फॉरेस्ट केट स्नेक शामिल हैं।
तराई पश्चिमी के रेंज अधिकारी धरमानंद सुनाल, कोसी रेंज अधिकारी शेखर तिवारी और वन दरोगा वीरेंद्र पांडे के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। सोसाइटी के सर्प विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर तेजी से रेस्क्यू कार्य किया।
सेव द स्नेक सोसाइटी के विक्की कश्यप ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी घर या खेत में सांप दिखाई दे तो उसे नुकसान न पहुंचाएं, बल्कि तुरंत वन विभाग या सोसाइटी को सूचना दें। संस्था की टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर सर्प को सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ने का कार्य करेगी।
इस मौके पर टेढ़ा गेट प्रभारी जयसूर्या कंडारी, ललित कार्की, पंकज, चंद्रसैन कश्यप, विक्की कश्यप, किशन कश्यप, अर्जुन कश्यप, अनुज कश्यप, देवेंद्र कश्यप, गणेश कश्यप, महेंद्र आर्य, गोपी चंद्रा, रुद्र प्रताप और यश प्रताप समेत कई लोग मौजूद रहे।
Reported By : Praveen Bhardwaj












Discussion about this post