हरिद्वार में रेड़ी-पटरी स्ट्रीट वेंडर और लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में चंडी चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी नगर निगम के सिटी मेंशन विभाग पर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के दूसरे चरण के तहत पात्र वेंडर्स को समय से एलओआर (लेटर ऑफ रिकमेंडेशन) जारी न करने का आरोप लगा रहे हैं, जिसके कारण बैंक लोन की प्रक्रिया अटक गई है।
संजय चोपड़ा ने कहा कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2020 में स्ट्रीट वेंडर्स को स्वनिधि योजना के माध्यम से लोन उपलब्ध कराने का लक्ष्य तय किया था। अब इसके दूसरे चरण में 15,000 / 25,000 / 50,000 रुपये तक के लोन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, ताकि वर्ष 2030 तक अधिकतम वेंडर्स योजना से जोड़े जा सकें।
उन्होंने कहा कि हरिद्वार नगर निगम का सिटी मेंशन विभाग पात्र आवेदकों को एलओआर जारी न कर वेंडर्स के साथ अन्याय कर रहा है, जिसके कारण उन्हें लोन का लाभ नहीं मिल पा रहा। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से विभागीय जांच कराने की मांग दोहराई।
चोपड़ा ने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह में आवेदनकर्ताओं को योजना का लाभ नहीं मिला तो सिटी मेंशन कार्यालय का घेराव कर बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा।
लघु व्यापार एसोसिएशन प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post