ऋषिकेश में शराब की दुकान को लेकर आम जनता में काफी नाराजगी है क्षेत्र वासियों का कहना है कि दुकान खुलने के बाद से क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं हाल ही में अजेंद्र कंडारी की हत्या इसी शराब की दुकान के पास हुई थी, जिससे लोगों में आक्रोश है स्थानीय लोग इस दुकान को पूरी तरह से बंद करने पर अड़े हैं लोगों ने दुकान शिफ्ट करने की मांग की है ..
लोगों का मानना है कि अगर दुकान नहीं हटी तो क्षेत्र में और भी गंभीर घटनाएं हो सकती हैं इसलिए वे दुकान को तत्काल प्रभाव से शिफ्ट करने की मांग कर रहे हैं वहीं आबकारी विभाग ने भी सख्त रवैया अपनाते हुए सभी नियमों का हवाला देकर दुकान को किसी भी सूरत में बंद नहीं करने की बात कही है आबकारी आयुक्त अनुराधा पाल ने कहा कि दुकान को बंद करने से हर रोज 16 लाख रुपए का सरकार को वित्तीय नुकसान हो रहा है..
इसको देखते हुए दुकान को खोला जा रहा है उन्होंने साफ तौर पर कहा कि दुकान को लेकर कहीं पर भी किसी तरह की कोई अनियमितता नहीं है प्रदर्शन करने वालों को सख्त हिदायत देते हुए आबकारी आयुक्त ने कहा है कि अगर उन्हें प्रदर्शन करना है तो वह दुकान से दूर जाकर प्रदर्शन कर सकते हैं लेकिन सब कुछ नियमों के अनुसार ही हुआ है।
अनुराधा पाल, आबकारी आयुक्त, उत्तराखंड
Reported By: Abhinav Naik












Discussion about this post