उत्तरकाशी में जिला पत्रकार संघ का दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। अधिवेशन के अंतिम सत्र में सुनील थपलियाल को अध्यक्ष, सुरेंद्र नौटियाल को महामंत्री और प्रकाश रांगड़ को कोषाध्यक्ष चुना गया।
अधिवेशन के प्रथम दिवस “जनपद उत्तरकाशी में तीर्थाटन व पर्यटन में मीडिया की भूमिका” विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर समाजसेवा और पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने वाले पर्यावरणविद् प्रताप पोखरियाल को “विशिष्ट सेवा सम्मान 2025” से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान और जिलाधिकारी प्रशांत कुमार आर्य ने पत्रकारों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि मीडिया जनहित में महत्वपूर्ण योगदान देता है। ब्लॉक प्रमुख राजदीप परमार ने अधिवेशन को संवाद और एकता का मंच बताया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनील थपलियाल ने पत्रकारों को 50 लाख का बीमा, पेंशन और स्वास्थ्य खर्च की सुविधाओं का आश्वासन दिया। अधिवेशन का समापन नए पदाधिकारियों को बधाई और पत्रकार संघ को और सशक्त बनाने के संकल्प के साथ हुआ।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post