उत्तराखंड विधानसभा के आगामी गैरसैंण सत्र को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थिति स्पष्ट की है। सरकार की ओर से पहले ही मंत्रिमंडल स्तर पर इस संबंध में निर्णय लिया जा चुका है और उसी के तहत आगे की कार्यवाही की जा रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि गैरसैंण में होने वाले सत्र के बाद बजट सत्र आयोजित किया जाएगा, जिसकी तैयारियां विधानसभा स्तर पर पहले से ही चल रही हैं।
उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा में बजट प्रस्तुत किया जाना है, इसलिए व्यवस्थाओं को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बजट सत्र के दौरान विकास से जुड़े कई अहम विषयों पर चर्चा होगी और सुधार से संबंधित कार्यक्रमों को भी आगे बढ़ाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि यह सत्र सकारात्मक और सार्थक रहेगा।
पुष्कर सिंह धामी,मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post