पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के पोखड़ा ब्लॉक के बगडीगाड़ गांव में गुलदार द्वारा एक महिला को निशाना बनाए जाने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है। लगातार बढ़ रही घटनाओं से ग्रामीणों में आक्रोश भी गहराता जा रहा है।
घटना के बाद वन विभाग की टीमें सक्रिय हो गई हैं और गुलदार की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। टीम द्वारा क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।
पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि गुलदार का आतंक इतना बढ़ चुका है कि बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो गया है, वहीं ग्रामीण भी रोजमर्रा के कार्यों के लिए घर से बाहर निकलने में डर महसूस कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीण आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
इधर, जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने बताया कि प्रशासन मामले को गंभीरता से देख रहा है। क्षेत्र में लगातार गश्त की जा रही है और नरभक्षी गुलदार को मारने की अनुमति भी प्राप्त हो गई है। ड्रोन की मदद से निगरानी बढ़ा दी गई है और वन विभाग तथा प्रशासन मिलकर ग्रामीणों को दहशत से निजात दिलाने के प्रयास कर रहे हैं।
सुरेंद्र सिंह रावत पूर्व ब्लॉक प्रमुख पोखडा
संतोषी संतोषी, ग्राम प्रधान
स्वाति एस भदौरिया जिलाधिकारी पौड़ी
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post