पूरे देश मे नवरात्रों की धूम मची है। सभी मंदिरों को सजाया गया है। और सभी मंदिरों में पूजा अर्चना की जा रही है। वही बात करें देहरादून की तो यहां पर भी जगह- जगह मंदिरों में पूजा अर्चना की जा रही हैं। साथ ही साथ मंदिरों में श्रदालुओं का तांता लगा हूआ है। वही घर हो या कोई प्रितष्ठान सभी जगह माँ के जागरण व चौकी भी देखने को मिल रहा है। विदेश में रहने वाले भी अपनी संस्कृति को नही भूले यहां माँ चौकी लगा कर सुन्दर दरबार सजाया है।
श्रदालु
विकास गुप्ता, श्रदालु देहरादून
संजय गर्ग, श्री पृथ्वीनाथ मंदिर सेवा दल देहरादून
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post