ऋषिकेश के निकट श्यामपुर खैरी कला गांव में सियार ग्रामीणों पर हमला करने में लगा है। सियार के हमला करने से ग्रामीण डरे हुए नजर आ रहे हैं। बीते कुछ दिनों में आधा दर्जन से अधिक लोगों पर सियार के हमला करने का दावा किया जा रहा हैं। सूचना मिलने पर वन विभाग ने क्षेत्र में पिंजरा लगाकर सियार को पकड़ने की कार्रवाई शुरू की है।
गांव में रहने वाले धर्मेंद्र सिंह राणा और सुनीता राणा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में सियार धमक रहा है। पहले तो सियार लोगों को देखकर भाग जाता था। लेकिन कुछ दिनों से सियार हमलावर हो गया है। लोगों को देखते ही सियार उनके पीछे पड़ रहा है और हमला कर घायल करने में लगा है। कुछ दिन पहले एक बुजुर्ग पर हमला कर गंभीर रूप से घायल किया है। जबकि दो छोटे बच्चों पर भी हमला हुआ है। एक महिला सियार के हमले में घायल होकर अस्पताल में भर्ती है। लगातार ग्रामीणों पर हो रहे सियार के हमले को देखते हुए ग्रामीण डरे हुए हैं।
ग्रामीण अपने बच्चों को घरों से बाहर भी भेजते हुए घबरा रहे हैं। खेतों में काम करने से भी ग्रामीण डर रहे हैं। इसलिए ग्रामीणों ने वन विभाग को सियार के हमला करने की सूचना देकर मौके पर बुलाया है। सियार की दहशत से डरे हुए ग्रामीणों ने वन विभाग से सियार को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है। रेंजर ने बताया कि वन विभाग ने सियार को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा लगा दिया है। इसके अलावा वन विभाग की एक टीम क्षेत्र में गस्त के लिए भी लगाई है।
सुनीता राणा महिला ग्रामीण
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post