कालसी – चकराता मोटर मार्ग पर एक बार फिर बड़ा लैंडस्लाइड हुआ है।सबसे बड़े लैंडस्लाइड जोन जझरेड मोड पर पहाड़ों से लगातार मलवा और बड़े बड़े पत्थर नीचे गिर रहे हैं। भारी भूस्खलन की वजह से जौनसार बाबर की लाइफ लाइन कहे जाने वाला ये मुख्य मार्ग पूरी तरीके से बंद हो चुका है। रास्ता बंद होने की वजह से दोनों और वाहनों की लंबी कतारे लग गई। लोक निर्माण विभाग की 2 जेसीबी मशीने लगातार मलवे को हटाने का काम कर रही है। फिलहाल ये रास्ता पूरी तरीके से बंद हो चुका है और रुक-रुक कर पहाड़ों से जानलेवा मलवा और पत्थर नीचे गिर रहे हैं। वहीं पहाड़ों से गिरते मलबे और पत्थरों की वजह से फिलहाल रास्ते को खोलना मुश्किल हो रहा है। जिस वजह से राहगीर अब भी रास्ता खुलने का इंतजार कर रहे हैं।












Discussion about this post