रुड़की के भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा ने ट्रैक्टर पर सवार होकर सोलानी नदी से प्रभावित कान्हापुर गांव पहुंचे जहाँ उन्होंने ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर सोलानी नदी के कटाव से बर्बाद हुई फसलों की स्थिति का जायजा लिया और किसानों की समस्याएं सुनीं। विधायक प्रदीप बत्रा के साथ प्रशासनिक अमला भी मौजूद रहा जिसने मौके पर ही खेतों में हुए नुकसान का जायजा लिया। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि जिन किसानों की फसलें सोलानी नदी के जलस्तर के बढ़ने से बर्बाद हुई हैं उन्हें हर संभव मदद और उचित मुआवजा दिलाया जाएगा।
उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रशासन को आवश्यक निर्देश उनके द्वारा दिए जा चुके हैं । उन्होंने आगे कहा कि सोलानी नदी द्वारा खेतों की जमीन का कटाव एक गंभीर समस्या बन चुकी है। इसको लेकर सिंचाई विभाग से बात की गई है और जल्द ही नदी के किनारों पर पेचिंग और बंधा निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा ताकि भविष्य में किसानों की जमीन को ऐसे नुकसान से बचाया जा सके।
प्रदीप बत्रा (भाजपा विधायक रुड़की)
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post