खबर हरिद्वार से है धर्मनगरी हरिद्वार में रामलीलाओं की धूम शुरू हो गई है, जहाँ विभिन्न समितियों ने रामायण की कथा को मंच पर जीवंत किया। सेक्टर एक, दो बीएचईएल रामलीला समिति में गणेश पूजा के साथ शुरुआत हुई, वहीं अन्य जगहों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और उत्तराखंड शैली की रामलीला का मंचन किया जा रहा है। दर्शक डांडिया और बाल रामलीला का भी आनंद ले रहे हैं। रामलीला के स्वरूप को देखने के लिये बीजेपी विधायक आदेश चौहान भी पहुँचे।
रामलीला समिति के अध्यक्ष अश्विनी कुमार ने बताया कि इस वर्ष मंत्र कैकई संवाद, राम वनवास, भरत केकैकयी संवाद, भरत मिलाप , सीता हरण , जटायु वध , सीता की खोज, सुग्रीव मित्रता , वाली वध, अशोक वाटिका , रावण हनुमान संवाद, लंका दहन , रावण अंगद संवाद , लक्ष्मण शक्ति, मेघनाथ वध, सुलोचना सती , दशहरा मेला राजतिलक आदि शामिल रहने वाले हैं।
राधेश्याम सिंह , सचिव , रामलीला समिति
Reported By: Arun Sharma













Discussion about this post