रामनगर में कॉर्बेट से सटे रामनगर वन प्रभाग के बेला बीट क्षेत्र में बाघ के हमले से दहशत फैल गई है। नया बायपास पुल के पास देर शाम एक व्यक्ति को बाघ सड़क से उठाकर जंगल के भीतर घसीट ले गया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जिसे अंधेरा होने के कारण रात में रोकना पड़ा।
सुबह तड़के दोबारा चलाए गए सघन सर्च अभियान के दौरान जंगल के अंदर से व्यक्ति का अधखाया शव बरामद किया गया। वन विभाग के अनुसार शव के रूप में केवल सिर बरामद हुआ है। रामनगर वन प्रभाग के एसडीओ अंकित बडोला ने बताया कि मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है, शव को पोस्टमार्टम व डीएनए जांच के लिए भेजा जा रहा है।
घटना के बाद क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है और ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने की हिदायत दी गई है। गौरतलब है कि बीते एक माह में बाघों के हमलों में चार लोगों की मौत हो चुकी है, जिससे इलाके में भय का माहौल बना हुआ है।
अंकित बडोला ,एसडीओ रामनगर वन प्रभाग
Reported By: Rajesh Kumar












Discussion about this post