देहरादून में गणेश चतुर्थी पर्व के अवसर पर राजधानी देहरादून में सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए हैं। शहर के विभिन्न गणेश पूजा पंडालों और प्रमुख बाजारों में पुलिस बल की तैनाती की गई है। बता दे कि त्योहार पर भीड़भाड़ और श्रद्धालुओं की आवाजाही को देखते हुए देहरादून पुलिस ने विशेष सुरक्षा योजना बनाई है। शहर के प्रमुख चौराहों, पूजा पंडालों और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
साथ ही सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस को भी विशेष जिम्मेदारी दी गई है। वहीं एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि “गणेश चतुर्थी के अवसर पर कानून-व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। सभी पंडालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।”
अजय सिंह, एसएसपी
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post