वीकेंड की छुट्टी में बड़ी संख्या में नैनीताल पहुँचे पर्यटक अब अपने गंतव्य स्थानों को लौटाने लगे है। छुट्टियां खत्म होने के बाद नैनीताल से वापस लौट रहे पर्यटकों को शटल सेवा के माध्यम से वापस भेजा जा रहा है। बसों व शटल सेवा वाहनों के पैक होने से पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वापस अपने घर का रुख कर रहे पर्यटकों का कहना है कि घन्टो लाईन में लगने के बावजूद उन्हें टिकट नही मिल पा रहा है। वही उत्तराखंड परिवहन विभाग के अधिकारी हसन का कहना है कि यात्रियों की संख्या और सुविधा को देखते हर घण्टे बसे चलाई जा रही है। वावजूद इसके यात्रियों द्वारा बसों को नुकसान पहुँचाया जा रहा है।
विनय कुमार शर्मा
हरीश
उमा यदव
हसन, रोडवेज जूनियर बुकिंग अधिकार
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post