देवभूमि उत्तराखण्ड की राजनीतिक फिज़ा में गर्माहट बढ़ाते हुए, उत्तराखण्ड क्रांति दल की केन्द्रीय महामंत्री किरन रावत ने भाजपा पर सीधा हमला बोलते हुए कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के निर्माण के मूल उद्देश्य—रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा, राजधानी गैरसैंण, भू-कानून, पलायन और सामाजिक–आर्थिक विकास—अब भी अधूरे हैं। रावत के अनुसार पहाड़ों का अस्तित्व संकट में है और यही कारण है कि यूकेडी ने एक बार फिर आंदोलन का बिगुल बजा दिया है।
किरन रावत ने कहा कि भाजपा प्रदेश मंत्री नेहा जोशी के “तीसरी बार जीत” वाले बयान से पहले यह देखना ज़रूरी है कि क्या उत्तराखण्ड आंदोलन की परिकल्पनाएँ पूरी भी हुईं हैं या नहीं। उन्होंने दावा किया कि 2027 के चुनाव भाजपा के लिए आसान नहीं होंगे, क्योंकि “पहाड़ी अब जाग चुका है” और अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए यूकेडी के साथ खड़ा है। रावत ने यहां तक कहा कि अगर भगवान बद्री–केदार की कृपा रही तो 2027 में पूर्ण सत्ता का परचम यूकेडी ही लहराएगी।
किरन रावत,केंद्रीय महामंत्री, उत्तराखंड क्रांति दल
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post