देहरादून में परेड ग्राउंड में उपनल कर्मचारियों का धरना 12 वें दिन भी जारी हैं वहीं हाईकोर्ट ने कहा कि सरकार उपनलकर्मियों को जल्दी से जल्दी नियमितिकरण करें वहीं बेरोजगार के संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल ने देहरादून प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता करके उपनलकर्मियों का नियमितिकरण का विरोध किया है राम कंडवाल ने कहा कि सरकार इनको नियमितकरण करती है तो बेरोजगार संघ इसका प्रदेश में पुरजोर विरोध करेगा वहीं उत्तराखंड उपनल संघ के संयोजक विनोद गोदियाल ने कहा कि राम कंडवाल बताए कि उन्होंने कितने पेपर दिए और साथ ही कहा कि राम कंडवाल अपनी नेतागिरी करते रहें लेकिन ध्यान रहे कि फिजुल की बयानबाजी ना करें..
राम कंडवाल: अध्यक्ष बेरोजगार संघ उत्तराखंड
विनोद गोदियाल: अध्यक्ष उपनल कर्मचारी महासंघ उत्तराखंड
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post